धूमधाम से मनाया गया साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल मधेपुरा का वार्षिकोत्सव

रविवार दिनांक13.4.2025 को स्थानीय टी पी कॉलेज मधेपुरा के सभा भवन में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल मधेपुरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. वर्तमान वार्षिकोत्सव का थीम का नाम संस्कृति की धारा रखा गया गया था, जिसे बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से सफल किया. कार्यक्रम का उद्घाटन टीपी कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य कैलाश प्रसाद यादव, सेवा निवृत अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक मिथिलेश बाबू एवं विश्वविद्यालय से अतिथि के रूप में पधारे सुधांशु सर के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद हुआ. 

समय पर प्रारंभ हुए कार्यक्रम में, जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे पूरा ऑडिटोरियम खचाखच दर्शकों से भरता चला गया, दर्शक के रूप में सभी अभिभावक शांत एवं प्रसन्न मुद्रा में अपने बच्चों के परफॉर्मेंस को देखकर न केवल तालियां बजा रहे थे बल्कि अपने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अपने बचपन को भी याद कर रहे थे. इसी दौरान विद्यालय की प्राचार्य रेखा गांगुली ने अपने विद्यालय के द्वारा प्राप्त दिन प्रतिदिन वे सभी नए आयाम जो छात्र एवं छात्राओं के सर्वनाम भविष्य से जुड़ा हुआ है, तथा छात्र-छात्राओं के लिए किये जा रहे अलग-अलग प्रयास जो शैक्षणिक एवं संपूर्ण विकास हेतु काफी जरूरी होता है. इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्राचार्य ने अपनी ओर से सभी उपस्थित अभिभावकों को व अपने बच्चों के बहाने विद्यालय एवं कार्यक्रम में समय निकालने हेतु भी स्वागत किया. बच्चों के प्रति अपने कमिटमेंट हेतु उन्होंने पुनः अभिवावकों से वादा भी किया. मौके पर अपने पति आदरणीय B.N Ganguly sir के प्रयास को भी याद किया.

मौके पर प्राचार्य टीपी कॉलेज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अभिभावकों से बच्चों के प्रति उनके दायित्व एवं वर्तमान बदलते परिवेश में शिक्षा के महत्व के साथ-साथ संस्कार की महत्ता को भी विस्तार से सभी के साथ साझा किया. विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास और शहर के सबसे पुराने एवं हमेशा अभिभावकों के कसौटी के रूप में खड़ा होने के इतिहास को अपनी तरफ से बताया. 

छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए मुख्य कार्यक्रम के तौर पर वेलकम डांस, स्पीच, कश्मीर में अपना, हीर आसमानी, दीवानी मस्तानी, राम जे से पूछे, जादू इत्यादि कार्यक्रम को देखकर अभिभावक उत्साहित हो रहे थे. सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किए गए बंगाल उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अलग-अलग लोक संगीत पर आधारित प्रदर्शन ने दर्शकों को बंगाल एवं अलग-अलग राज्यों के संस्कृति से अवगत कराया. कार्यक्रम में बंगाली नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं लड़कियों द्वारा किए गए पपेट की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया और राजस्थान की संस्कृति से अवगत कराया. सीनियर वर्क की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. शिव तांडव की प्रस्तुति के बाद तो एक बार निश्चित रूप से लगा कि साक्षात आराध्य महादेव टीपी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आ गए हैं. दर्शकों ने बढ़ चढ़ कर कलाकार बच्चों का हौसला अफजाई किया. कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों द्वारा प्रदूषण एवं स्वच्छ भारत अभियान सहित अलग-अलग मैनर को चार्ट पेपर की सहायता से बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया. 

अंत में अभिभावकों ने भी स्वीकार किया कि कार्यक्रम का जैसा नाम संस्कृति की धारा ठीक उसी तर्ज पर सारे कार्यक्रम हुए. वहीं पंजाबी डांस, अभिमन्यु थीम, गोविंदा आला रे, सेनूर बंगाल का एवं लड़के और लड़कियों का दौरा किया गया. अलग-अलग तांडव की प्रस्तुति ने इसे चरितार्थ किया. अंत में प्राचार्या ने सभी अतिथि एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

धूमधाम से मनाया गया साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल मधेपुरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल मधेपुरा का वार्षिकोत्सव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.