इस दौरान स्थानीय रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज की ओर से स्टेशन परिसर में उन्हें 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति की मुख्य मांगों में हाई लेवल प्लेटफॉर्म, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, यात्री शेड, रेक पॉइंट की सुविधा तथा स्टेशन पर रोशनी, शौचालय समेत यात्री सुविधाओं का विस्तार शामिल हैं।
ज्ञापन देने वालों में समिति के बाबा दिनेश मिश्रा, विकास आनंद, प्रणय कुमार साह, विजय यादव सूरज जायसवाल राजीव जायसवाल सहित दर्जनों सदस्य शामिल रहे। डीआरएम श्रीवास्तव ने ज्ञापन लेकर समिति की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है और जल्द ही कार्य आरंभ होगा। अगले सप्ताह स्टेशन परिसर में आरओ आधारित शुद्ध पेयजल संयंत्र लगाया जाएगा ताकि यात्रियों को स्वच्छ पानी मिल सके। साथी साथ शौचालय निर्माण भी जल्द से जल्द निविदा निकाल कर करवाया जाएगा.
डीआरएम ने बताया कि प्लेटफॉर्म को हाई लेवल बनाने में करीब 6 करोड़ रुपए प्रति प्लेटफॉर्म का खर्च आता है। मुरलीगंज में दो हाई लेवल प्लेटफॉर्म के लिए 12 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसके अलावा रेक पॉइंट निर्माण के संबंध में भी सर्वे कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि रेक पॉइंट के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही जल्द यहां रेक पॉइंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे व्यापार और परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
डीआरएम ने स्टेशन परिसर में यात्री शेड, सुलभ शौचालय, स्टेशन लाइटिंग तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है और इसके लिए रेल बोर्ड को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज के सदस्यों ने स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं और यात्रियों की परेशानियों को विस्तार से रखा। समिति के बाबा दिनेश मिश्रा ने कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो जनआंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। संघर्ष समिति ने कहा कि मुरलीगंज स्टेशन क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिए यह मांगें जनहित में आवश्यक हैं।
समिति ने डीआरएम के त्वरित आश्वासन पर आभार जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही स्टेशन का कायाकल्प होगा।

No comments: