बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित धर्म कांटा के समीप कुमारखंड की ओर से जारही सीएनजी (ओटो) एवं मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।इस दौरान बाइक चालक एवं सवार युवक की पैर टूट गई तो वहीं सीएनजी (ऑटो) पर आगे में बैठे एक व्यक्ति के मुंह में छड घुस गया। मुंह में छड घुस जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 12 निवासी नागो ठाकुर पिता स्वर्गीय पृथ्वी ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं बाइक चालक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड संख्या-07 निवासी चंदन कुमार एवं वार्ड संख्या-12 निवासी सौरभ यादव का पैर टूट गया है। आवेदन दोनों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है। बताया जाता है कि रामपुर वार्ड संख्यां-12 निवासी नागेश्वर ठाकुर (60) भगैत में पंजियार का काम करते हैं जो बेलारी थाना क्षेत्र में बेलारी पंचायत से भगैत कीर्तन कर ऑटो से रामपुर स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मीरगंज की ओर से तेज एवं अनियंत्रित गति में आ रहे बाइक चालाक ऑटो में टक्कर मारते हुए वहीं गिर गया। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक का पैर टूट गया। घटना स्थल के कुछ ही दुरी पर खड़े डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी वहां पहुँच गए और जख्मी को ईलाज हेतू अस्पताल भेजा। इस दौरान मुंह से अधिक खून बह जाने एवं चोट के कारण भगैत पंजियार की रस्ते में ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दोनों युवक का ईलाज जेएनकेटी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चल रहा है।
(रिपोर्ट: मीना देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: