समस्या को लेकर बताया गया कि मानिकपुर गांव में रास्ता नहीं होने की वजह से 100 मीटर की दूरी पर स्थित NH और स्कूल जाने के लिए लोगों को 5 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा तय करनी पड़ती है, क्योंकि बीच में रेलवे पटरी पड़ता है और रेल विभाग की ओर से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो गया.
बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के समय भी वोट बहिष्कार किया गया था लेकिन उस समय स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था और वोटिंग कराई गई. लेकिन 1 साल बाद भी इस ओर कोई मुकम्मल पहल नहीं होते देखा एक बार फिर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा के चुनाव में वोट बहिष्कार करने की बात को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने की वजह से पूरा गांव प्रभावित हो गया है आपदा विपदा की स्थिति में गांव में जल्दी एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी समय पर नही पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने रेलवे के द्वारा बंद की गई रास्ते के विकल्प में एप्रोच सड़क या फिर अन्य कोई विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग आगे वोट बहिष्कार करेंगे और चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2025
Rating:


No comments: