पचरासी- यहाँ बह जाती है दूध की नदी, राजकीय बाबा विशु राउत मेले का हुआ उदघाटन

मधेपुरा में एक जगह ऐसी भी है, जहाँ श्रद्धालुओं की आस्था इतनी ज्यादा है कि यहाँ दूध की नदी बह जाती है. यह जगह है चौसा प्रखंड से 7 किमी दक्षिण पचरासी , जहाँ सतुआ संक्रांति के अवसर पर लोक संस्कृति के प्रतीक बाबा विशु राउत की समाधि पर तीन दिनों का मेला लगता है जिसमे देश-विदेश के लाखों लोग भाग लेते हैं. श्रधालुओं के द्वारा चढ़ाये दूध से दूध की नदी बह जाती है.

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत राजकीय बाबा विशु राउत मेले का उदघाटन बिहार विधान सभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव व अनुमंडल पदाधिकारी सह मेला समिति के अध्यक्ष एस जेड हसन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मेले मे पशु पालकों द्वारा बाबा विशु के समाधि पर दूध अभिषेक किया गया जिस मे अनुमान लगाया जाता है कि करीब तीन लाख श्रद्धालू ने आज दूध अभिषेक किया. वैसे भी सभी शुक्रवार वो सोमवार को वैरागन होता है तो यहाँ दूध की नदिया बहती है. इस मेले मे अन्य राज के साथ नेपाल से भी लोग आते है.

इस मेले में महिला समेत लाखों से अधिक की संख्या में श्रद्धालु एवं पशुपालक अपने दुधारू पशुओ का दूध लाकर बाबा विशु को चढ़ाते हैं एवं अपने पशुओ के स्वस्थ रहने की मनोकामना पूरी करने की मन्नते मांगते हैं। बाबा विशु के प्रति मान्यता है कि वे पशुओं से इतना प्रेम करते थे कि पशुओं को देखकर उसकी बीमारी को परख लेते थे एवं क्षण भर में चमत्कारी रूप से इलाज कर देते थे। मान्यताऐं हैं कि बाबा को चढ़ाने के लिए निर्मित रखा कच्चा दूध कभी खराब नहीं होता है। यह परम्परा मुगल बादशाह काल से ही चली आ रही है। एक  आकड़े के अनुसार मेले में प्रतिदिन पांच सौ क्विंटल दूध श्रद्धालुओं द्वारा अर्पण किया जाता है। जिससे मंदिर के ठीक उत्तर दिशा में दूध की नदी बहती है। इसके अलावे यहां प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जौनार में हजारों श्रद्धालु आकर दूधाभिषेक करते हैं और प्रसाद के रूप में दही चूड़ा का प्रसाद खिलाते हैं।

हालाँकि यह राजकीय मेला होने के बाद भी अभी भी कई सुविधाओं से दूर है. यहाँ सही सड़क नहीं है. मेला समिति के सदस्य की मांग पर डिप्टी स्पीकर व विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि कई बार यह मांग हम पहले ही मुख्यमंत्री से कर चुके हैं.

पचरासी- यहाँ बह जाती है दूध की नदी, राजकीय बाबा विशु राउत मेले का हुआ उदघाटन पचरासी- यहाँ बह जाती है दूध की नदी, राजकीय बाबा विशु राउत मेले का हुआ उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.