NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि यह बजट केवल वादों और नारों पुलिंदा है । आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध से त्राहिमाम बिहार की जनता को डबल इंजन सरकार द्वारा जारी बजट ने निराश किया है । उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर, राज्य में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण लोग पलायन को मजबूर हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का बुरा हाल है, लेकिन सरकार ने बजट में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है । आज बिहार में बच्चे सबसे अधिक कुपोषित है, ग्रामीण महिलाओं सबसे अधिक खून की कमी है । अस्पतालों में डॉक्टर और दवाई का अभाव है लेकिन बजट में कही इसका जिक्र नहीं है ।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में सबसे अधिक गरीबी है, यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, बड़ी आबादी भूमिहीन है । महागठबंधन की सरकार द्वारा कराई गई जाति जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि 40 फीसदी लोग पांच हजार से कम के आय पर जीने को मजबूर है । गरीबों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है । बिहार में अशिक्षा सबसे अधिक है, अभी स्कूल और कॉलेजों का निर्माण नहीं हो रहा है, जहां है भी तो केवल प्राइवेट कॉलेजों का जाल है जहां छात्रों से बड़ी राशि की उगाही होती है । जिसके फलस्वरूप बिहार में हर वर्ष बड़ी संख्या में गरीब एवं कमजोर वर्ग के छात्र पढ़ाई अधूरी छोड़ने को मजबूर है । भ्रष्टाचार चरम पर है, सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे है, छात्रों में निराशा है । छात्र आत्महत्या को मजबूर हो रहे है । डबल इंजन की सरकार ने बिहार की स्मिता को दाग लगाया है । ज्ञान के भूमि को यहां की सरकार ने पलायन की धरती बना दिया है । किसानों को खाद और खेतों तक बिजली नहीं पहुंच रही है । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार बिहार के जनता के गाढ़ी कमाई को केवल बंदरबाट कर रही है । शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा का खस्ता हाल है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, मो कैफ , संजीत कुमार, अनमोल कुमार, संतन कुमार, राजकुमार, सुमन कुमार, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, गोपी कुमार, मिथुन कुमार, बाबू साहब, विमल कुमार, इंद्रजीत कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: