मुरलीगंज प्रखंड के पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10, जगह टोला में बुधवार दोपहर 2:00 बजे भीषण आग लगने से महादलित बस्ती के 12 घर जलकर राख हो गए। पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे लोग अपना सामान भी नहीं बचा सके।
इस आग में रंजीत ऋषिदेव की बहन की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के जेवरात जल गए। घर में रखी नकदी भी खाक हो गई, हालांकि एक लाख रुपये अधजले मिले। वहीं, गोनर ऋषिदेव के घर में रखे 30 हजार रुपये जल गए, साथ ही तीन बकरियां भी इस हादसे में झुलस गईं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पा लिया था।
इस हादसे में रंजीत ऋषिदेव, सूरज ऋषिदेव, सैनी ऋषिदेव, गोनर ऋषिदेव, पंकज ऋषिदेव, संटू ऋषिदेव, मिथिलेश ऋषिदेव, रीना देवी, रवि ऋषिदेव, प्रमिला देवी, मीना देवी और ममता देवी के घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा चूल्हा, बर्तन, अनाज, कपड़े और फर्नीचर पूरी तरह नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत और मुआवजा देने की मांग की है।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
भीषण आग में महादलित बस्ती के 12 घर जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 05, 2025
Rating:
No comments: