कुमारखंड/ बेलारी थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड 14 निवासी एक करीब 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित बाजार से घर लौट के दौरान रास्ते में सामुदायिक भवन के समीप गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज घटना सामने आया है।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब 6 बजे के आसपास वार्ड 14 निवासी अधेड़ व्यक्ति बुधु यादव कुमारखंड से होली पर्व की खरीदारी व मेडिसिन लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच अज्ञात लोगों ने सुखासन हाट से आगे स्थित सामुदायिक भवन के समीप बांस बिट्टी में उनकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
इस बीच सड़क से होकर गुजर रहे राहगीर और हाट से लौट रहे ग्रामीणों ने उसके शव को देखा और हल्ला मचाया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अनिल ऋषिदेव ने बेलारी थानाध्यक्ष राजू कुमार को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बेलारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल कुमारखंड थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण कुमारखंड पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कुमारखंड पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी पहुंच गए और जांच में जुट गये हैं।
इधर घटना की सूचना आग की तरह फ़ैल गई और लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति छोटे-मोटे किसान थे और काफी सीधे-सादे व्यक्ति थे। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर ऐसे व्यक्ति जिनका किसी से कोई दुश्मनी या विवाद भी नहीं था तो फिर उसकी निर्ममता से हत्या क्यों कर दी गई? लोगों ने बताया कि मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है और खेती कर गुजारा करते थे।
इस संबंध में कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजने की कार्रवाई की जा रही। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। मृतक के घर पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर जगह इसी हृदय विदारक घटना की चर्चा हो रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: