महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज से आए भक्तों ने भगवान शिव की अराधना में पूरी रात भक्ति रस में डूबकर भजन-संकीर्तन का आनंद लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया सह प्रदेश सचिव, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, मनोज कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि शिव भक्ति और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से समाज में शांति, एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

भक्ति जागरण में कोलकाता से आई राकेश म्यूजिकल पार्टी ने पूरे रात अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.