मधेपुरा सदर थाना में दर्ज कराये FIR में तथा कैमरे के सामने मधेपुरा के गौशाला चौक, वार्ड 4 निवासी मकेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब 11:00 बजे वो गम्हरिया के टोका जीवछपुर स्थित अपने पेट्रोल पंप से मैनेजर के साथ बाईक से मधेपुरा की तरफ आ रहे थे। सिंहेश्वर आने के बाद उन्होंने मैनेजर को वापस कर दिया और ऑटो पकड़ कर मधेपुरा आने लगे। सिंहेश्वर से मधेपुरा आने के क्रम में डॉ. बी राणा के क्लिनिक और शिव मंदिर के पास से एक स्कॉर्पियो उनका पीछा करने लगा। जैसे ही वो कृषि विभाग कार्यालय के पास पहुंचे तो खतरा भाँप कर वो ऑटो रूकवा कर भागने लगे कि स्कॉर्पियो से विजय यादव ने जान मारने की नीयत से अपने लाईसेंसी पिस्टल से चार गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उनके दाहिने कमर में लगी और वो वही गिर गए। उसे मरा हुआ समझकर विजय यादव भाग गए. स्कॉर्पियो में तीन अन्य आदमी भी मौजूद थे। जिसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से मधेपुरा थाना को घटना की सूचना दी। जिसके बाद वहाँ पहुँची पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि जान मारने के उद्देश्य से ही विजय यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मुझे गोली मारा है।
इधर मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
उधर आरोप के बावत डॉ विजय कुमार बिमल ने दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन से वीडियो जारी करते कहा है वो पिछले दो तारीख से ही इलाज के क्रम में दिल्ली में हैं और जिस स्कॉर्पियो की बात कही जा रही है वो उनके घर पर बिना प्रयोग के कई दिनों से लगी है. लगे सीसीटीवी से इस बात की पुष्टि की जा सकती है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जाँच की प्रार्थना की है.
उधर डॉ विजय कुमार बिमल की धर्मपत्नी और पी बी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल पूनम कुमारी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ विजय कुमार बिमल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनके पति कई दिनों से दिल्ली में हैं और उनका भाई मनोज पुराने कई कारणों से साजिस कर उन्हें फँसाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने भी मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है.

No comments: