मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बेंगा पुल से पश्चिम दो पिलर पहले, पिलर संख्या 57/9 के करीब अज्ञात व्यक्ति का सर एवं धर दो हिस्सों में कटा हुआ पाया तो मामले की जानकारी मुरलीगंज पुलिस को दी गई. मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी शिवानी कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से शव के विषय में पता करना शुरू किया।
घंटे मशक्कत के बाद युवक की रेल से कटे युवक की युवक की पहचान हो पाई. युवक की पहचान बिरजू कुमार पिता केवल महतो, घर मुरब्बाला वार्ड नंबर 9 थाना बड़हारा कोठी जिला पूर्णियाके रूप में की गई. पंचनामा तैयार करने के उपरांत परिजनों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात बताई तथा पोस्टमार्टम नहीं करवाने के लिए लिखित रूप में दिया.
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित रूप से पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात बताई गई एवं पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात लिखित रूप में भी दिया गया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 03, 2025
Rating:


No comments: