मुख्य सचिव ने पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण एजेंसी के अधिकारी से बात की। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का लगभग काम पूरा हो गया है। बिहपुर से उदाकिशुनगंज तक अंडर कंस्ट्रक्शन है। इस पर सात किलोमीटर लंबा पुल बन रहा है। उसी का निरीक्षण करने के लिए हम लोग आए हुए हैं। काम बहुत अच्छी गति से और गुणवत्तापूर्ण हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से जो सहयोग चाहिए था वो दिया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण, मिट्टी एवं अन्य सहयोग सभी दिया जा चुका है। एजेंसी अच्छे से काम कर रहा है। एमओआरपीएच का आंकलन है कि मई 2026 तक काम पूरा होना चाहिए। एजेंसी उसमें कुछ और ज्यादा समय की मांग कर रहा है। इस पर देखा जा रहा है। मधेपुरा साइड में करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड का निर्माण अगले 4 महीना में पूरा हो जाएगा।
इस परियोजना के बन जाने से मधेपुरा और पूरे कोसी क्षेत्र को भागलपुर, बेगूसराय और पटना तक की कनेक्टिविटी में बहुत सुगमता होगी। मक्का प्रोड्यूसिंग को नया आयाम मिलेगा।
वहीं पुल निरिक्षण कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सपरदह पंचायत मे एफ कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी के पलांट परिसर मे अधिकारियो के साथ बैठक की, जहाँ जिले मे लंबित विभिन्न योजनाओं को स समय पूर्ण करने का निर्देश जारी की।
.jpeg)
No comments: