कुमारी विनीता भारती नगर परिषद् के वार्ड न 01 में नगर की जनता से जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद वार्ड की वर्तमान हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप नगर परिषद् की वर्तमान हालात से वाकिफ ही होंगे. अभी वर्तमान में नगर परिषद् की जो हालात है वो बद से बत्तर है अभी हर कोई आरोप ओर प्रत्यारोप लगाने में मस्त हैं, मगर जो वर्तमान हालात है वो यह है की आज भी आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड न 01 में सड़क का अभाव है ओर नगर परिषद् की मूलभूत समस्याओं से नगर आज भी कोशों दूर है इसका जिम्मेदार आखिर कौन है !
आप सभी के सामने जो यह छः रूम का शौचालय छः वर्षो से लंबित है आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा! लगातार नगर के पैसों का पानी की तरह बहाना नगर बंद करें अन्यथा बहुत जल्द नगर परिषद् को अनिश्चित्कालीन ताला बंदी करुँगी.
इस मामले को लेकर जई दिनेश कुमार दास ने कहा कि 6 साल पुराना शौचालय है शौचालय टेंडर पर हुआ था जमीन विवाद को लेकर नहीं पूरा हुआ जितना काम हुआ है उतना ही पैसा ठिकेदार को दिया गया.

No comments: