स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा के पश्चात् छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने हेतु शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आसमान में रंग-बिरंगे बैलून उड़ा कर डा० बन्दना कुमारी प्राचार्य, सचिव गजेन्द्र कुमार, उप प्राचार्य सुरेष कुमार वर्मा तथा 10वीं की छात्रा ने मिलकर किया गया. तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों ने अपना-अपना भाव व्यक्त किये. विद्यालय में 10-12 वर्षों का यात्रा-वृतान्त सुनाया, जिसमें कई तरह के अनुभवों को साझा कर बच्चे आनंदित हुए. सभी शिक्षकों ने आर्षीवचन देकर उनका हौसला बढ़ाया.
डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की शक्ति होए हैं, उन्हें मजबूत नींव बनानी हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा उनके चिंतन-मनन अध्ययन प्रयत्न, लगन, मेहनत जो उसने अर्जित किया, खेल-शिक्षा, सांस्कृतिक विद्या, प्रायोगिक, व्यावहारिक शिक्षा, एकता की भावना, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, भाषायी कौशल आईटी तकनीकी शिक्षा, अनुशासन आदि अनवरत प्रयास का प्रतिफल होगा, यह परीक्षा और उसे यूँ हँसते-खेलते बिना तनाव के नियमित अभ्यास करते एक सुखद परिणाम की और बढ़ें और देश समाज के विकास में अपनी महती भूमिका का योगदान करें. विद्यालय द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं और तरक्की को नया आयाम दें तथा अपने सपनों को ऊँची उड़ान दें.
वहीं विद्यालय सचिव द्वारा कैरियर चुनाव हेतु बेहतरीन टिप्स छात्रों को दिया गया. तथा सुरेश कुमार वर्मा उप प्राचार्य ने बच्चों को शुभकामानाएँ व बधाई दिये.
इस अवसर पर कई मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. वर्ग नवर्म के छात्रों द्वारा आयोजित इस समारोह की उद्धोषणा एंकाष मिश्रा एवं स्वस्तिका मल्लिक तथा पीजीटी शिक्षक मोतिउर रहमान ने किया. राहुल व कुमकुम ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी.
हॉली क्रॉस स्कूल में बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने हेतु शुभकामना समारोह का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2025
Rating:
No comments: