टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सुपौल की टीम बीस ओवर में 10 विकेट खोकर 139 रन बनाया। विपक्षी टीम को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य दिया। सुपौल के खिलाड़ी गुलशन ने 14 बॉल में 28 रन बनाया तो वहीं गगन झा ने 30 बॉल में 28 रन ठोक दिया। वहीं सहरसा के गेंदबाज ने भी जमकर विकेट चटकाए। एक ओर जहां अंशु ने चार ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके, वही सोनू ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि अभिषेक ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम ने अंत तक खेल में रोमांच को बनाए रखा। आखरी ओवर तक जीत हार के फैसले पर सस्पेंस बना रहा। सहरसा के जांबाज खिलाड़ी यो अमन शाह ने 41 बॉल में 42 रन बनाए तो वहीं सत्यम ने भी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 22 बॉल में 27 रन अपने सहरसा के खाते में जमा किया जबकि अंशु ने 12 बॉल में 11 रन सहरसा के लिए दिया. वहीं जीत के लिए सुपौल के बॉलर शोभित ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहित ने भी चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सहरसा के खिलाड़ियों ने अंतिम ओवर तक जीतने के लिए पूरी कोशिश की. अंतिम के ओवर में 11 रन जीत के लिए अंतिम जोड़ी मैदान में डटी थी। लेकिन अंतिम विकेट कैच आउट होने के कारण सहरसा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मंगलवार को हुए मैच में प्रायोजक राजद के प्रदेश सचिव देवेश कुमार सिंह तथा बिहारीगंज के व्यवसायी सह प्रायोजक के रूप में संजय ठाकुर एवं परमेश्वर गुप्ता रहे।जबकि स्कोरर के रूप में आर्यन, सौरव,सागर, जिज्ञासु गुप्ता,शिवम् आदि लड़कों ने स्कोरिंग बोर्ड को संभाला।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: