राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ट की ओर से निःसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा गांव में राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में निःसहाय गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और चप्पल का वितरण किया गया. 

इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड चल रही है. पछुआ हवा के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है. लोग कड़ाके की ठंड में  ठिठुर रहे हैं. इस पंचायत अंतर्गत फुलकाहा गांव के ऐसे गरीब परिवार के बीच 500 कंबल और चप्पल का वितरण किया गया है. 

वहीं उन्होंने बताया कि खासकर इस पंचायत अंतर्गत अधिकतर लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा चिकित्सा प्रकोष्ट की ओर से लोगों को कंबल का वितरण किया जाएगा ताकि ठंड में परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही पार्टी का विस्तार भी किया गया, जिसमें सभी 13 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष को जिम्मेदारी दिया गया और प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. 

मौके पर डॉ संतोष कुमार, डॉ सौरभ कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ मुकेश, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अमरदीप कुमार, डॉ सुनील कुमार सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति प्रो. चंद्रभूषण कुमार, इंजीनियर पंकज कुमार, इंजीनियर मुकेश कुमार, मंटू कुमार, कुंदन कुमार, विजय कुमार, भूपेंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ट की ओर से निःसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ट की ओर से निःसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.