सीनियर महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को हराने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. लीग मैच में लखीसराय ने मधेपुरा को सात, सिवान ने वैशाली को सात, औरंगाबाद ने नालंदा को चार, बेगूसराय ने शेखपुरा को एक, बरौनी ने पूर्णिया को चार, गया ने मधेपुरा को सात, बेगूसराय ने नालंदा को 13, सारण ने जहानाबाद को 13, नवादा ने मधेपुरा को पांच, शेखपुरा ने औरंगाबाद को दो, गया ने लखीसराय को 12, सारण ने बरौनी को छह, पटना ने जहानाबाद को आठ गोल से हराया.
हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का दर्शकों ने हौसला बढ़ाया. मौके पर आयोजन समिति पर आयोजन अध्यक्ष ई. नरेंद्र चंद्र नवीन, एचएम सुभाषचंद्र, दीपक प्रकाश रंजन, सुमन स्वामी, बेचन यादव, एचएम ओम प्रकाश झा, संजय भारती, प्रभाष कुमार, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, अंगद कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे.
No comments: