14 दिसंबर को I M A (Indian Military Academy) देहरादून में पासिंग आउट परेड में 155 रेगुलर कोर्स पास आउट हुए जिसमें मधेपुरा में पदास्थापित जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम वीरेंद्र कुमार चौबे के पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी 20 JAT Regiment में लेफ्टीनेन्ट के रूप में पदास्थापित हुए हैं।
वीरेंद्र कुमार चौबे मूल रूप से ग्राम बिदामनचक, थाना रामगढ़ जिला कैमूर के निवासी हैं। अभिषेक चतुर्वेदी काअपने प्रथम प्रयास में NDA में चयन हुआ जहां तीन साल की ट्रेनिंग के पश्चात एक वर्ष की ट्रेनिंग उन्होंने IMA में पूरी की। उनके लेफ्टिनेंट बनने से पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.
(वि. सं.)
IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड में न्यायाधीश के पुत्र अभिषेक लेफ्टीनेन्ट के रूप में पदास्थापित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2024
Rating:
No comments: