मधेपुरा में शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार ने दरवाजे पर मौजूद 6 लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक बच्ची सहित एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों व एक महिला का मधेपुरा के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा-सिंहेश्वर एनएच-106 पर कमरगामा की है जहाँ तेज रफ्तार कार पिपरा से सिंहेश्वर की ओर आ रही थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया। मृतक महिला की पहचान स्व. विशुनदेव सादा की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई। वहीं इस हादसे में मरने वाली बच्ची की पहचान त्रिवेणीगंज निवासी दीपक सादा की पुत्री आंचल कुमारी के रूप में हुई। आंचल की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई।
वहीं हादसे के बाद कार चला रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोेगों की पिटाई से कार ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन वह इलाज के दौरान ही मेडिकल कॉलेज से भाग गया।
हादसे से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 106 को जाम कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना में जख्मी सभी लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में पिपरा बाजार निवासी अशोक सादा का पुत्र राजवीर कुमार और उसका भाई बलबीर कुमार, कमरगामा वार्ड 4 निवासी अमरेन्द्र सादा की पत्नी चंडिका देवी और सरायगढ़ भपटीयाही चांद पिपरा निवासी पप्पू सादा का पुत्र रौशन कुमार घायल है, जो आपस में रिश्तेदार हैं। सभी घायलों का इलाज जेएनकेटी में चल रहा है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 6 लोगों को रौंदा, दो की मौत, चार घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2024
Rating:
No comments: