BNMU: परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाते संयुक्त छात्र संगठन ने सौंपा कुलसचिव को मांगपत्र

बीएनएमयू मधेपुरा द्वारा संचालित स्नातक 4 वर्षीय CBCS कोर्स सत्र (23-27) 2nd सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत छात्रों के परीक्षा परिणाम में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी के आरोप छात्र नेताओं ने लगाया है.

आरोप लगाते कहा गया कि कई सारे कॉलेज के सभी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग या फेल कर दिया गया. जिससे छात्र छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है. जिस कारण बीएनएमयू के अंगीभूत कॉलेज रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा के हजारों छात्र कल सहरसा में सड़क जाम कर जम कर बवाल काटा. घंटों जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन ख़त्म किया. 

आज परीक्षा परिणाम समेत कई अन्य मामलों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने कुलसचिव प्रो. डॉ बिपिन राय को मांग पत्र सौंपा. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत, AISF के कार्यकारणी सदस्य मौसम प्रिया ने संयुक्त रूप से मांग आवेदन दिया. 

आवेदन में मांग किया है कि स्नातक 4 वर्षीय CBCS डिग्री कोर्स सत्र 23-27 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में 90% कॉलेज में त्रुटि पूर्ण है (पेंडिंग या फेल है) जिसका सुधार बिना किसी शुल्क का अविलंब किया जाए.

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 24–28 के छात्रों के आधार कार्ड में तकनीकी कारणों से हजारों छात्र का एबीसी कार्ड नहीं बन पाया. जिससे हजारों छात्र अभी भी पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हैं. जिनको पंजीयन की तिथि और परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बिना शुल्क के साथ बढ़ाया जाए. स्नातक पार्ट 1 स्पेशल का रिजल्ट अविलंब जारी किया जाए. 

एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि कॉलेज छात्रों का परीक्षा रिजल्ट पेंडिंग या फेल है जो कहीं ना कहीं छात्रों के साथ अन्याय है. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है परीक्षा विभाग में गड़बड़ी बड़े स्तर किया गया है. कोसी जैसे पिछड़े इलाके के शोषित वंचित पीड़ित आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान छात्रों को और परेशान किया जा रहा है. परीक्षा विभाग अनुभवहीन और अयोग्य व्यक्ति के हाथों में छात्रों का रिजल्ट बगैर शुल्क अविलंब सुधार किया जाए नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. 

छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि वर्तमान समय में बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन सभी स्तर पर छात्र-छात्राओं का शोषण बदस्तूर कर रहा है. जिसका उदाहरण है सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम. जिसमें कई कॉलेज में सभी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया. यह रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी है. हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. 

AISF के राज्य कार्यकारणी सदस्य मौसम प्रिया ने कहा कि परीक्षा विभाग की गलती से सैकड़ों छात्र परेशान हैं. बार बार परीक्षा विभाग के अनुभवहीनता के कारण राज्य और देश स्तर पर बीएन मंडल की भारी फजीहत हो रही है. एक बार नामांकन से पहले परीक्षा फार्म जारी कर दिया गया तो वहीं अब कॉलेज दर कॉलेज टोटल छात्रों का रिज़ल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का आर्थिक शोषण करने के लिए यह काम किया है. अगर बगैर शुल्क छात्रों का रिजल्ट सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.

(ए. सं.)

BNMU: परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाते संयुक्त छात्र संगठन ने सौंपा कुलसचिव को मांगपत्र BNMU: परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाते संयुक्त छात्र संगठन ने सौंपा कुलसचिव को मांगपत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.