अपराधियों ने दो गोली मारी जिससे मौके वारदात पर ही गोपाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। मृतक जदयू प्रखंड महासचिव गोपाल शर्मा के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की संध्या लगभग 6:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोपाल शर्मा को उस वक्त गोली मारी जब वह अपने बासा पर दीप जला रहे थे. 10 मिनट पूर्व ही बासा पे से अपने पुत्र को घर पर दीया जलाने के लिए कह कर भेज दिया था और बोला कि हम भी बासा पर दिया जलाकर घर पर आ रहे हैं तब जाकर हुक्का पाती खेलेंगे. जब 10-20 मिनट तक घर नहीं पहुंचे तो उनका पोता अंकुश कुमार वहां पहुंचा तो अपने दादा को तड़पते देख शोर मचाया जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. घटना के सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर वासुदेव राय, थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार,एस आई आशुतोष कुमार त्रिपाठी अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र पुलिस बल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहरहाल हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर बिन्दू पर तफ्तीश कर रही है. फिलहाल मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बहरहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. अपराधियों की तलाश जारी है बहुत जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2024
Rating:

No comments: