'एक दीया शहीदों के नाम': दिवाली पर शहीदों को श्रद्धांजलि

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव वार्ड नंबर 13 में दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात समाज सेवी महेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र फोजी जटाशंकर कुमार के नेतृत्व में निज आवास पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान देने वाले वीर शहीदों के याद किया गया .कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और आम लोगों ने दीप और कैंडल जलाकर सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय एक दिया शहीदों के नाम को लिखकर उस पर दीया  जलाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में पहुंचे परमानंदपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने समाज सेवी के इस पहल को सराहनीय बताया. कहा कि हमारे वीर सपूत सरहद पर खड़े हैं इसलिए हम सब सुरक्षित होकर सभी त्यौहार को  मना पाते हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम एक दीप ही क्यों असंख्य दीप भी कम है. शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि के दौरान समाज सेवी महान प्रसाद यादव ने कहा कि इस राष्ट्र को जिंदा रखने के लिए आवाम के वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है. भारत माता की आन बान और शान के लिए वीर सपूत हंसते-हंसते बलिदान हो गए इसके बलिदान को नमन करते हुए उसे सदैव स्मरण रखने की आवश्यकता है. 

उन्होंने लोगों से ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को स्थानीय युवा काफी आकर्षक और भव्य रूप से सजाते हैं. दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है व अनाम शहीदों के नाम दीपदान दिया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती .है कार्यक्रम में सहरसा एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, शिक्षक संजय भारती, सुशील कुमार, शशि कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार, आशीष कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए।

'एक दीया शहीदों के नाम': दिवाली पर शहीदों को श्रद्धांजलि 'एक दीया शहीदों के नाम': दिवाली पर शहीदों को श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.