वही हेमलता आंख अस्पताल के डॉ रुपेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को आंखों की स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। कैम्प में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम मौजूद थी, जिन्होंने आंखों की जांच के साथ-साथ आवश्यक सलाह और उपचार भी प्रदान किया। इस दौरान मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, और अन्य सामान्य आंखों की समस्याओं की पहचान की गई।लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें अपनी आंखों की समस्याओं का जल्दी पता लगाने का अवसर मिलता है।
लायंस क्लब का यह कार्यक्रम न केवल आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की योजना बनाई है।
मौके पर लायंस क्लब के सदस्य डॉ मानव सिंह, डॉ रोहित भगत, मुरलीगंज लायंस क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे.

No comments: