शहादत दिवस पर कप्तान शहीद आशुतोष कुमार के पैतृक गांव जागीर परमानपुर स्थित स्मारक स्थल पर उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ा कर शहीद कैप्टन आशुतोष की याद में 1 मिनट का मौन भी रखा गया. फिर वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत सहित शहीद आशुतोष अमर रहे आदि गगन भेदी नारे लगाये गए। शहीद कैप्टन आशुतोष के समान व उनके बलिदान की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शाहिद के पिता रविंद्र भारती व माता गीत देवी ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनकी शहादत को याद किया। माल्यार्पण के दौरान एक बार फिर शहीद के पिता रविंद्र भारती एवं माता गीत देवी भावुक हो गए। यह देख वहां उपस्थित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गई। फिर वहां मौजूद लोग भारत माता की जय शहीद कैप्टन आशुतोष अमर रहे जैसे नारे लगाने लगे।
वहां उपस्थित परमानंदपुर थाना पुलिस ने पूरे पारंपरिक तरीके से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को उनके शहादत दिवस पर याद करके मन भावुक हो जाता है, लेकिन युवाओं द्वारा उन्हें प्रेरणा स्रोत मनाने पर गर्व महसूस होता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार लालेंद्र कुमार ने कहा कि आज के ही दिन कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के दौरान हुई गोलीबारी में कैप्टन आशुतोष शहीद हो गए थे। अमर क्रांतिकारियों में शामिल शहीद कैप्टन आशुतोष का नाम लेने मात्र से ही सीना गर्व और गौरव से चौड़ा हो जाता है। आज के इस अवसर पर युवाओं को चाहिए वे संकल्प लें और राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए अपना योगदान देश के विकास में दे।
मौके पर एएस आई लवकुश कुमार,एस आई ज्योतिष सिंह, संतोष कुमार, राधा कुमारी सहित पुलिस बल एवं श्री कृष्णा युवा क्लब के सदस्य सुशील कुमार, अनिल पंडित धीरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, ओमप्रकाश , कुंदन, सतीश लाल यादव, नरेश यादव, नंदकिशोर कुमार, हलधर यादव आदि मौजूद थे।
(नि. सं.)
No comments: