दोस्त की पत्नी से भाग कर हरियाणा में रचाई शादी, फिर 4 साल बाद पत्नी को रखने से इनकार

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 खुसरुपट्टी में प्यार प्रसंग में महिला से शादी रचाने और फिर उन्हें रखने से इनकार करने का मामला सामने आया है.

मामले में बताया जा रहा है कि खुसरूपट्टी निवासी लालो मेहता के पुत्र श्रीकांत मेहता ने चार साल पहले समस्तीपुर में अपने दोस्त की पत्नी बिंदु देवी से प्यार कर बैठा और भाग कर शादी रचा ली. इसके बाद हरियाणा जाकर बस गया. वहां पति-पत्नी और एक बेटी के साथ रहने लगा. 4 साल तक मामला सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन डेढ़ महीने से विवाद शुरू हो गया. इस विवाद का पता तब चला जब श्रीकांत मेहता अपनी पत्नी को हरियाणा में छोड़कर किसी काम का बहाना बनाकर घर आया और वह घर से वापस नहीं लौटा. यहां तक कि श्रीकांत ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया.

इसके बाद उनकी कथित पत्नी बिंदु देवी उन्हें ढूंढते हुए उनके घर खुसरूपट्टी पहुंच गई ,उसके बाद यहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पिछले तीन दिनों से सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मामला दिनों दिन उलझता जा रहा है.  बताया कि दिनभर दरवाजे पर रहती है और शाम को श्रीकांत के दादाजी के स्मारक पर चली जाती है. किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से उनकी बच्ची का भोजन आदि इत्यादि का प्रबंध हो रहा है. इधर श्रीकांत की मां और उनके परिजन के द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले 4 साल से श्रीकांत से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं रहा है और ना ही किसी प्रकार का संपर्क हुआ है। 

इस मामले को लेकर गांव में उथल-पुथल मचा हुआ है तो वही जितनी मुंह उतनी तरह की बातें हो रही हैं. एक तरफ जहां उक्त महिला खुद को श्रीकांत मेहता की पत्नी बता रही है और इससे संबंधित सभी तरह के कागजी दस्तावेज और श्रीकांत के साथ तस्वीरें होने का दावा कर रही है तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी बताया गया कि 4 साल पहले इस महिला से शादी कर हरियाणा में रहता था. वहीं हरियाणा में श्रीकांत के गांव के भी लोग इसे मुलाकात करने पहुंचे थे. वहीं इस संबंध में वहीं महिला न्याय की आस में  मुरलीगंज थाना में लिखित आवेदन देने गई है.

दोस्त की पत्नी से भाग कर हरियाणा में रचाई शादी, फिर 4 साल बाद पत्नी को रखने से इनकार दोस्त की पत्नी से भाग कर हरियाणा में रचाई शादी, फिर 4 साल बाद पत्नी को रखने से इनकार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.