डिक्कीतोड़वा गिरोह सक्रिय: दो दिनों में अलग-अलग शाखा से दो व्यक्ति के डिक्की से उड़ाया 90 हजार

मुरलीगंज बाजार में इन दिनों डिक्की तोड़कर रुपए निकालकर रफू चक्कर होने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं और इस गैंग पर नकेल कसने में  पुलिस पूरी तरह से भी विफल साबित हो रही है.  इन दिनों लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बैंक से पैसा निकाल कर डिक्की में रख कर लोग अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं लेकिन इसी दौरान आंख बंद डिब्बा गायब वाली कहानी हो जाती है. 

 बुधवार को मुरलीगंज के गोल बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा से हरिपुरकला के तिनकोनमा निवासी मनोरंजन कुमार  ₹50000 निकासी कर अपने डिक्की में रखा और एक मोबाइल की दुकान पर गए. इसी दौरान पहले से उनकी रेकी कर रहे डिक्की तोड़ने वाले गैंग के सदस्य ने उनकी डिक्की तोड़कर ₹50 हजार उड़ा ले गया, तो वहीं गुरुवार को यह घटना एक बार फिर से मिडिल चौक के स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के पास दोहराई गई. जहां पर भेलाही निवासी जानकी देवी नाम की एक महिला ने 50 हजार की निकासी कर ₹10 हजार अपने अकाउंट में पुनः जमा करवाई और ₹40 हजार अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी. इसी दौरान वह अपने परिजन से बात करने लगी, तब तक मौका पाकर डिक्की तोड़नेवाले गैंग के सदस्य ने ₹40 हजार डिक्की से उड़ा लिया । लगातार हो रही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है.

 इसके बावजूद भी एक तरफ जहां लोग नहीं हो रहे हैं जागरूक और लापरवाह की तरह डिक्की में रुपया रख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डिक्की तोड़ने वाले गैंग पर नकेल कसने में मुरलीगंज प्रशासन विपल साबित हो रही है।

डिक्कीतोड़वा गिरोह सक्रिय: दो दिनों में अलग-अलग शाखा से दो व्यक्ति के डिक्की से उड़ाया 90 हजार डिक्कीतोड़वा गिरोह सक्रिय: दो दिनों में अलग-अलग शाखा से दो व्यक्ति के डिक्की से उड़ाया 90 हजार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.