बुधवार को मुरलीगंज के गोल बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा से हरिपुरकला के तिनकोनमा निवासी मनोरंजन कुमार ₹50000 निकासी कर अपने डिक्की में रखा और एक मोबाइल की दुकान पर गए. इसी दौरान पहले से उनकी रेकी कर रहे डिक्की तोड़ने वाले गैंग के सदस्य ने उनकी डिक्की तोड़कर ₹50 हजार उड़ा ले गया, तो वहीं गुरुवार को यह घटना एक बार फिर से मिडिल चौक के स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के पास दोहराई गई. जहां पर भेलाही निवासी जानकी देवी नाम की एक महिला ने 50 हजार की निकासी कर ₹10 हजार अपने अकाउंट में पुनः जमा करवाई और ₹40 हजार अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी. इसी दौरान वह अपने परिजन से बात करने लगी, तब तक मौका पाकर डिक्की तोड़नेवाले गैंग के सदस्य ने ₹40 हजार डिक्की से उड़ा लिया । लगातार हो रही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है.
इसके बावजूद भी एक तरफ जहां लोग नहीं हो रहे हैं जागरूक और लापरवाह की तरह डिक्की में रुपया रख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डिक्की तोड़ने वाले गैंग पर नकेल कसने में मुरलीगंज प्रशासन विपल साबित हो रही है।
No comments: