ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में BNMU की जीत

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की फुटबॉल टीम ने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता में जीत के साथ अपना खाता खोला है। इस जीत के साथ टीम ने अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल की कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता में हो रहा है।

टीम के मैनेजर प्रिय रंजन ने बताया कि पहले मैच में बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता की मजबूत टीमों से एक पश्चिम बंगाल की रविन्द्र भारती यूनिवर्सिटी को रोमांचक मुकाबले में को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है। टीम के कप्तान अभिजीत हेंब्रम ने शानदार नेतृत्व करते हुए अपने दम पर टीम को जीत दिलायी। मैच का एकमात्र गोल उन्होंने ही किया। बीएनएमयू के कप्तान अभिजीत हेंब्रम बिहार फुटबॉल टीम की भी कप्तानी करते हैं।

इससे पहले टीम के कोच रामकृष्ण यादव, सहायक कोच भानु कुमार और बमबम यादव के मार्गदर्शन में टीपी कॉलेज, मधेपुरा में फुटबॉल कैम्प लगाया गया था। जहाँ खिलाड़ियों को स्तरीय कोचिंग दी गयी थी।

कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने टीम को बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने भी टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।

(नि. सं.)

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में BNMU की जीत ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में BNMU की जीत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 22, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.