टीम के मैनेजर प्रिय रंजन ने बताया कि पहले मैच में बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता की मजबूत टीमों से एक पश्चिम बंगाल की रविन्द्र भारती यूनिवर्सिटी को रोमांचक मुकाबले में को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है। टीम के कप्तान अभिजीत हेंब्रम ने शानदार नेतृत्व करते हुए अपने दम पर टीम को जीत दिलायी। मैच का एकमात्र गोल उन्होंने ही किया। बीएनएमयू के कप्तान अभिजीत हेंब्रम बिहार फुटबॉल टीम की भी कप्तानी करते हैं।
इससे पहले टीम के कोच रामकृष्ण यादव, सहायक कोच भानु कुमार और बमबम यादव के मार्गदर्शन में टीपी कॉलेज, मधेपुरा में फुटबॉल कैम्प लगाया गया था। जहाँ खिलाड़ियों को स्तरीय कोचिंग दी गयी थी।
कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने टीम को बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने भी टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2024
Rating:

No comments: