हॉली क्रॉस स्कूल में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता

मधेपुरा के हॉली क्रॉस विद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय क्रीड़ा (खेल-कूद) ’जील’ प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ आज दिनांक 23.11.2024 से प्रारंभ हुआ. 

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर मधेपुरा के ऊर्जावान आरक्षी अधीक्षक डा० संदीप सिंह ने किया. सबसे पहले हॉली क्रॉस स्कूल स्काउट एंड गाइड दल, बैंड दल एवं कलर पार्टी द्वारा विधिवत आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा की अगवानी करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात मंच पर पहुँचने से पूर्व विद्यालय की नवम् -दशम की छात्राओं ने तिलक चंदन आरती से सभी अतिथियों का स्वतागत किया. मंच पर आसीन सभी अतिथियों को डा० बन्दना कुमारी ने बुके तथा विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार ने अतिथियों को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. 

वहीं विद्यालय की छात्रा साक्षी सुप्रिया द्वारा मिथिला पेंटिंग आरक्षी अधीक्षक को एवं तनिष्टा ने उपविकास आयुक्त एवं साफवान ने खेल पदाधिकारी को ग्रीटिंग्स भेंट किया. विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हॉली क्रॉस विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ फिटनेस एवं कैरियर निर्माण के लिए विद्यालय में खेल-कूद हेतु राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएँ प्रदान की जा रही है. जल्द ही यह कोशी का पहला विद्यालय होगा जहाँ स्वीमिंग पुल (तैराकी प्रतियोगित हेतु) की सुविधा दी जाएगी. 

वहीं सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया. वार्षिक खेल-कूद उत्सव का रंगा-रंग शुभारंभ झंडा फहराकर डा० संदीप सिंह, आरक्षी अधीक्षक ने किया. वहीं उद्घाटनकर्त्ता डा० संदीप सिंह, मुख्य अतिथि अवधेश कुमार आनंद एवं विशिष्ट अतिथि निकिता, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा ने मिलकर मशाल प्रज्जवलित कर खेल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. स्वागत गान, स्वागत नृत्य, लोकनृत्य, चकदे इंडिया आदि मनमोहक प्रस्तुति रही. क्रिकेट नेट अभ्यास हेतु मैदान का आरक्षी अधीक्षक ने बैटिंग तथा उपविकास आयुक्त ने बॉलिंग कर उद्घाटन किया. राज्यस्तरीय खेल-कूद शतरंज प्रतियोगिता के विजेता विद्यालय के पूववर्ती छात्र समीर वर्धन को आरक्षी अधीक्षक ने सम्मानित किया. वहीं राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रूपेश को भी सम्मानित किया. 

भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव तथा राष्ट्रीय कबड्डी में जिले में पहचान बनाने वाले श्री अरूण कुमार को आरक्षी अधीक्षक एवं उपविकास आयुक्त ने सम्मानित किया. वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल 12 खेल यथा दौड़, कबड्डी, बॉस्केटबॉल, क्रिकेट, भॉलीबॉल, शतरंज, बैडमिन्टन लॉनटेनिस, खो-खो, रिले रेस, लंबी-कूद, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, 100/200 मी० रेस का आयोजन किया गया. बच्चों के लिए विभिन्न तरह का आकर्षक खेल कराया गया. 

वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा० संदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय में इतने बड़े खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, विशाल विद्यालय परिसर एवं राष्ट्रीय खेलों का प्रशिक्षण एवं उपलब्धियों को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं सभी खिलाड़ियों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दी. वहीं उप विकास आयुक्त ने खेल-कूद उत्सव की प्रशंसा करते हुए इसे नियमित करने और बढ़ावा देने की बात कही एवं श्रीमति निकिता ने आश्वस्त किया कि प्रशासन के द्वारा खेल-कूद में हरसंभव सहयोग मिलेगा. यहाँ उपस्थित अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया. अपने छोटे-छोटे बच्चों के मौके पर उपस्थित ढेरों अभिभावक भी अपने-अपने बच्चों के हौसला आफजाई के लिए अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर रहे थे. 

मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी अपने दायित्वों का सफल निर्वाह करते हुए देखे गए. सभी विधाओं में सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मीडिया से मधेपुरा टाइम्स के राकेश सिंह, कोशी टाइम्स से प्रशान्त कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्धोषण विद्यालय के शीषक मोतिउर रहमान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने दिया.

हॉली क्रॉस स्कूल में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हॉली क्रॉस स्कूल में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.