मधेपुरा में अयोध्या निवासी बीपीएससी शिक्षिका ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव


मधेपुरा के गम्हरिया से एक शिक्षिका द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीया पुत्री अदिति सिंह चौहान के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि शिक्षिका अदिति सिंह चौहान गम्हरिया के टोका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोका में सहायक शिक्षिका के रूप में पदस्थापित थीं। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ टोका में ही किराये पर एक फ्लैट में रहती थीं। इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं। इधर, बुधवार को किसी काम से अदिति की रूम पार्टनर मधेपुरा गयी थीं। जब वो शाम में करीब 5 बजे वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका। अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई दिखाई दी। 

वहीं गम्हरिया थाना की पुलिस और अदिति के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी। अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, अदिति जिस फ्लैट में रहती थी उसके मालिक भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। घटना के दिन किसी काम से वो मधेपुरा गए थे। इधर, मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि मौत की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है। 
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में अयोध्या निवासी बीपीएससी शिक्षिका ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव मधेपुरा में अयोध्या निवासी बीपीएससी शिक्षिका ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.