बैठक के बाद डीएम श्री सिंह आरटीपीएस काउंटर, अंचल और ब्लॉक कार्यालय, पीएचसी, पंचायत सरकार भवन, कचरा प्रबंधन केंद सहित विभिन्न कार्यालय की जांच की। जांच के दौरान पाई गई अनियमितता में सुधार लाने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। डीएम श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत के बाद पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ, बिजली विभाग के जेई, और पीएचडी विभाग को हिदायत देते हुए कई निर्देश दिए। डीएम श्री सिंह ने अस्थाई संचालित पीएचसी पहुंच जनरल वार्ड प्रसव वार्ड, दवा वितरण केंद्र, सहित अन्य पंजी का निरीक्षण किया। वहीं इलाज कराने दर्जनों पहुंचे मरीज और उनके परिजनों ने भी डीएम श्री सिंह से शिकायत किया कि लोगों का इलाज करने में पीएचसी कर्मी दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव ने पीएचसी प्रबंधन के उदासीन रवैया से हो रही अनियमिता का मामला को डीएम श्री सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध फर्जी नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित हो रही है। झोलाछाप डॉक्टर मरीज का आपरेशन करते हैं। अवैध नर्सिंग होम पर कारवाई करने के बजाय खानापूर्ति किया जाता है। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि ने बाल विकास परियोजना की विधि व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया । वहीं प्रखंड मुख्यालय मुखिया विमल कुमार ने डीएम श्री सिंह से कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली का बहुत ही लचर व्यवस्था है। विभागीय जेई कभी आम लोगों ओर जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करते हैं। बिजली की लचर व्यवस्था से आमजन परेशान है। पंसस तरुणदेव राम ने डीएम श्री सिंह से कहा कि दाखिल खारिज समय से नहीं किया जाता है जिससे आमलोग परेशान हैं । वहीं प्रखंड क्षेत्र में जल नल का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। अधिकांश वार्डो में नल से जल नहीं मिलता है। वहीं डीएम ने ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की समन्वय स्थापित कर विकास कार्य करने की बात कही गयी। डीएम तरनजोत सिंह ने घैलाढ़ पंचायत सरकार भवन और कचरा प्रबंधन केंद का निरीक्षण किया। वहीं पंचायत सरकार में पौधा रोपण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, बीडीओ अविनाश कुमार, सीओ बंधना कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार, घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद के अलावे प्रखंड और आंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2024
Rating:


No comments: