मृतका सुमन देवी के ससुर अभिनन्दन यादव के आवेदन पर थाने में मृतका के पति सतीश यादव और सनकी देवर भरत यादव के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर हत्यारोपी सनकी देवर भरत यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित भरत यादव को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थाने में दर्ज केस में मृतका के ससुर अभिनन्दन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 23 सितंबर को पारिवारिक विवाद को लेकर मृतका के सनकी देवर भरत यादव और सतीश यादव दोनों मिलकर आम के बगीचा में खाद देने को लेकर कहा -सुनी में उक्त दोनों आरोपित ने मिलकर मेरी पुत्रवधु सुमन देवी को सनकी देवर भरत यादव हाथ में लिये कुदाल से सिर पर वार कर फाड़ दिया। वहीं मृतका का पति सतीश यादव लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसके कारण मृतका जमीन पर गिर गई। जब बचाने के लिए मृतका की बेटी पूजा कुमारी और पुत्र नीतीश कुमार दौड़ी तो लाठी और कुदाल से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसी दौरान मृतका की सास चन्द्रकला देवी बचाने गई तो इनके उपर भी सतीश यादव लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।उक्त आरोपित ने धमकी देते हुए कहा कि यदि केस करोगे तो इसी तरह तुम लोगों की भी हत्या कर दूँगी ।
दर्ज प्राथमिकी में मृतका का ससुर ने कहा है कि सनकी देवर भरत यादव इससे पूर्व भी अपनी पत्नी की काट कर हत्या कर दी थी । भरत जेल से सजा काट कर बाहर आया हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के ससुर अभिनन्दन यादव के आवेदन पर थाने में मृतका के देवर भरत यादव और पति सतीश यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपी सनकी देवर भरत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: