बीएनएमयू में परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति मामले को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने किया हंगामा

मधेपुरा के बीएनएमयू में परीक्षा नियंत्रक के पद पर एक छात्रा के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोपी शंकर मिश्रा की नियुक्ति का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आज बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कैंपस में विभिन्न संगठनों के छात्रों ने सभी विभागों को बंद करवाते हुए कुलसचिव विपिन कुमार राय का घेराव किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक शंकर मिश्रा पर एक छात्रा के साथ बदसुलूकी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. 

वहीं इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता मनीष कुमार, छात्र राजद विश्वविद्यालय राजद अध्यक्ष सोनू यादव, एआईएसएफ नेत्री मौसम कुमारी, शंभू क्रांति, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली सहित अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि मंडल विश्वविद्यालय में एक ऐसे परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की गयी है जिसपर एक छात्रा द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर उन लोगों द्वारा पूर्व में कुलपति को अवगत कराया गया था लेकिन कार्रवाई करने की बजाय अब उन्हें परीक्षा नियंत्रक बना दिया गया है. इसी के विरोध में आज विश्वविद्यालय को पूरी तरह बंद करवा कर परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग कर रहे हैं. 

वहीं इस दौरान माइग्रेशन, मूल प्रमाण पत्र निकलवाने आए कटिहार-पूर्णिया व अन्य जिलों से आए हुए छात्र-छात्राऐं काफी परेशान दिखे. इन लोगों ने कहा कि एक तरफ जहाँ विश्वविद्यालय में एक दिन में कोई काम नहीं होता है, वहीं बराबर इस तरह के आंदोलन से उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं इस मामले को लेकर बीएनएमयू के कुल सचिव बिपिन कुमार रॉय ने बताया कि विभिन्न संगठन के छात्र आनोलन कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति पर आपत्ति है. बताया जा रहा है कि पूर्व में परीक्षा नियंत्रक शंकर मिश्रा पर एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है लेकिन लिखित में कोई आवेदन प्राप्त नहीं है. छात्र अपना डिमांड पत्र जैसे ही देते हैं उन पर अवश्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब तक इस दिशा में कोई ठोस सबूत प्राप्त नहीं होता है तब तक क्या कार्रवाई की जा सकती है ? वैसे हमारे पास कोई संचिका भी नहीं है. हालांकि आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं से वार्ता कर समस्याओं का निदान किया जाएगा.

बीएनएमयू में परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति मामले को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने किया हंगामा बीएनएमयू में परीक्षा नियंत्रक के नियुक्ति मामले को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने किया हंगामा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.