अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धरना राज्यव्यापी है, यह धरना बिहार के प्रत्येक विश्वविद्यालय मुख्यालय पर सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में बढ़ी हुई फीस शैक्षणिक, शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार को लेकर है।
उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम के वजह से स्नातक में अब शुल्क इतना ज्यादा हो गया है कि छात्र के लिए पढ़ना मुश्किल है जो 3 साल का डिग्री 3000 से 4000 में पूर्ण होती थी वह अब 30000 से 35000 खर्च करने के बाद होगी। जिसके कारण गरीब छात्र का शोषण होना शुरू हो गया है।
वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि इस धरना के माध्यम से राज्य सरकार और कुलाधिपति महोदय को बढ़ी हुई फीस एवं शैक्षणिक अराजकता से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस धरना के पश्चात विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे और ज्ञापन के माध्यम से राजभवन और राज्य सरकार तक अपनी बात को पहुंचाएंगे।
जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि इस धरना आयोजन की अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल चुकी है यह धरना कल दिनांक 10 सितंबर को 11:00 बजे दिन से 3:00 तक चलेगी। इस धारणा में प्रदेश मंत्री प्रदेश सह मंत्री जैसे बड़े दिग्गज छात्र नेता भाग लेंगे।
(नि. सं.)
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 09, 2024
 
        Rating: 

No comments: