बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के 20 मौजा में जमीन सर्वे का काम शुरू

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित 20 मौजा में जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है, इसके लिए भूस्वामी प्रपत्र 02 आनलाईन या ऑफ़लाईन  के माध्यम से अपने-अपने जमीन का सर्वे करा सकते हैं

उपरोक्त बावत पूछे जाने पर बिहारीगंज के अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जो भूस्वामी अपने जमीन का वास्तविक कागजात प्रस्तुत करेंगे उसके नाम की जमीन का सर्वे किया जाएगा. सर्वे में किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के शिविर प्रभारी सागर कुमार ने बताया कि जो भूस्वामी अपने जमीन का सर्वे करवाना चाहेंगे उनके लिए दो ऑप्शन है, या तो ऑनलाइन या मोहनपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में ऑफ़लाइन प्रपत्र दो आकर खुद से जमा कर उसकी रिसीविंग प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन भू-स्वामी का खतियानी जमीन होगा उन्हें वंशावली खुद से बनाकर प्रपत्र 02 के साथ जमा करना होगा. अगर भूस्वामी ऑनलाइन ही आवेदन करेंगे तो बेहतर रहेगा. साथ ही भू-स्वामी के जमीन का रसीद भी अपटूडेट रहना चाहिए. 

वर्तमान समय में 20 मौजा जो कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. उक्त स्थल पर ही सर्वे का काम शुरू किया गया है. इसको लेकर उद्घोषणा के साथ-साथ ग्राम सभा बुलाकर भी आमजनों को जानकारी दी गई है. साथ ही बिहारीगंज नगर पंचायत के तीन मौजा का सर्वे ग्राम पंचायत का सर्वे होने के बाद ही किया जाएगा. आपत्ति का चांस तीन बार दिया जाएगा. वहीं सर्वे करने के लिए अमीन विमलेश कुमार, कानगो रविराज, रमेश कुमार, आकाश कुमार, चंद्रमणि कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद फिरोज आदि के टीम द्वारा उक्त सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के 20 मौजा में जमीन सर्वे का काम शुरू बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के 20 मौजा में जमीन सर्वे का काम शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2024 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.