अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता: एमएलटी कॉलेज सहरसा ने बीएसएस कॉलेज सुपौल को हराया

 गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 के अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया.

रोमांचक मुकाबले में महिला वर्ग में एमएलटी कॉलेज सहरसा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्थानीय बीएसएस कॉलेज की टीम को एक पारी और 2 अंक से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं बीएसएस कॉलेज की महिला टीम को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा. पुरुष वर्ग में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा तथा बीएसएस कॉलेज सुपौल के खिलाड़ियों ने शानदार व जोरदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी खेल भावना प्रस्तुत की. रोमांचक मुकाबले में पार्वती साइंस कॉलेज, की टीम ने बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम को समय रहते एक अंक से हराकर फाइनल में अपनी जीत दर्ज की. जबकि अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के बाबजूद बीएसएस कॉलेज की टीम को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा. 

महिला वर्ग में बेस्ट रनर बीएसएस कॉलेज की सुश्री आरती कुमारी, बेस्ट चेसर सुश्री सोनाली कुमारी एमएलटी कॉलेज सहरसा रही. जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुश्री कविता कुमारी एमएलटी कॉलेज सहरसा को घोषित किया गया. पुरुष वर्ग में बेस्ट रनर प्रेम राज पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा एवं बेस्ट चेसर बीएसएस कॉलेज के मोहम्मद जिब्राइल रहे, जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पार्वती साइंस कॉलेज के श्री भवेश कुमार को घोषित किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया. 

इस अवसर पर चयनकर्ताओं, पीटीआई, कोच, रेफरीज आदि को भी सम्मानित किया गया. डॉ. फजल ने सभी टीमों को अच्छी खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि खो-खो एक स्वदेशी खेल है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है.

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ.)संजीव कुमार ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए विश्वविद्यालय के लिए और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कहा कि खो-खो खेल की प्रेरणा महाभारत के चक्रव्यूह से ली गई है. क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ.जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि खो-खो खेल में हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

चयन समिति के सदस्य डॉ.अनिल कुमार, डॉ.श्याम मोहन मिश्रा और डॉ. सुरेश कुमार निराला ने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के मद्देनजर खिलाड़ियों पर विशेष निगाह रखी. रेफरी के रूप में नयन नाथ झा और राजीव रंजन गुप्ता ने मैच का संचालन किया. निर्णायक मंडली में अभय शंकर, जय शंकर प्रसाद एवं अभिषेक आनंद शामिल रहे.

महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार वत्स, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. अनामिका यादव, डॉ जय लक्ष्मी, डॉ अमरेन्द्र आनंद, श्री नवनीत कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने खेल के आयोजन में सक्रियता निभाई. आयोजन की सफलता को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल रहा.

अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता: एमएलटी कॉलेज सहरसा ने बीएसएस कॉलेज सुपौल को हराया अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता:  एमएलटी कॉलेज सहरसा ने बीएसएस कॉलेज सुपौल को हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.