कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेखा गांगुली ने बच्चों के साथ विद्यालय में पर्यावरण विषय पर आयोजित चित्रों एवं माडल प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों एवं माडलों को स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया। इनमें अधिकांश बच्चों ने (समूह में) विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित माडल बनाए, कुछ बच्चों ने पर्यावरण से हटकर माडल बनाए।
प्राचार्या ने सभी का अवलोकन कर बच्चों से उनके बनाये विषयों पर प्रश्न किए। बनाए गए माडलों में सबसे ज्यादा आकर्षण राम मंदिर का प्रारूप जिसे कक्षा आठ की छात्रा संस्कृति ने, गणपति का प्रारूप कक्षा आठ की छात्रा प्रकृति ने, मधेपुरा नगर का प्रारूप जिसे कक्षा आठ की छात्रा दो जुड़वां बहनें श्रैया-श्रुति ने, पवन चक्की ऊर्जा जिसे कक्षा आठ की छात्र शैशव और अरमान ने तथा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप जिसे कक्षा आठ की छात्रा श्रुति कुमारी ने बनाया। साथ ही बाकी सभी बच्चों का माडल और चित्र का क्या कहना, सभी एक से बढ़कर थे।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सभी शिक्षकों -शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर भारतेंदु सर, शक्ति सर, प्रणव सर, मिल्टन सर, राजू सर एवं किरण मैडम उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2024
Rating:


No comments: