बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम मांगो का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। 

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने किया। एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के माध्यम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग किया गया। संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की बात करते थे। इसी बात पर केंद्र की एनडीए सरकार को बिहार के मुख्यमंत्री ने समर्थन दिया था लेकिन आज मुख्यमंत्री चुप्पी साध लिए हैं। हमलोग धरना के माध्यम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं। जिससे बिहार को विशेष लाभ होगा,  बेरोजगार को रोजगार मिलेगा, किसानो को लाभ सहित हर वर्ग के लोगों को अधिकार का लाभ मिलेगा। 

मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार साहा, प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, प्रिंस कुमार, श्याम कुमार, कंचन सिंह, अभिनंदन यादव, मिथिलेश कुमार, महानंद यादव, निवास भगत, प्रकाश राम, मनीष कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.