मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के रौता पंचायत स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर रौता व ग्रामीण बैंक शाखा श्रीपुर रौता में स्वच्छ व शीतल पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर सह प्यूरीफायर प्रदान किया गया. रौता निवासी स्व. सूर्य नारायण मेहता व बिमला देवी के पुत्र पंजाब में कार्यरत भैटरनरी आफिसर डॉ दीपक कुमार ने समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर सावन की पहली सोमवारी को शिव मंदिर परिसर व बैंक परिसर में वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगवाया. जिसका विधिवत शुभारंभ दानदाता की मां बिमला देवी की अध्यक्षता में प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह व शाखा प्रबंधक अभिदीप कुमार ने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों व श्रद्धालुओं तथा ग्राहकों की उपस्थिति में फीता काट कर किया.
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि डॉ दीपक कुमार इसी गांव के बेटे हैं और स्व. सूर्य नरायण मेहता के पुत्र हैं. जिन्होंने अपने पूर्वजों के सामाजिक कार्य को बढ़ाते हुए मंदिर व बैंक परिसर में आम श्रद्धालु तथा ग्राहकों के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर वॉटर कूलर सह प्यूरीफायर प्रदान कर नेक और सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने इस दौरान शिवमंदिर परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रमुख के सौजन्य से करवाने की घोषणा भी की.
मौके पर बिमला देवी ने कहा कि उनके पुत्र के द्वारा इससे पूर्व स्कूल में भी वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगवाए गए
![]() |
डॉ दीपक कुमार |
हैं. इसके अलावे आज शिवालय व ग्रामीण बैंक शाखा श्रीपुर परिसर में भी वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगवाया गया है.
इस अवसर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायिका रेखा यादव व शंकर ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. जिसपर मौजूद सैकड़ों श्रोता झूमते रहे. इस अवसर पर शिवचर्चा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया.
मौके पर पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, पूर्व मुखिया पूनम देवी, नीलम देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, कमलेश यादव, गोपाल मेहता, जैनेन्द्र कुमार शास्त्री, सुदिष्ट यादव, सियाराम यादव, निर्मल यादव, गुलाब मुखिया, नागेश्वर प्रसाद यादव, बहादुर यादव, सुरेश यादव, डॉ प्रदीप कुमार, कपिलदेव प्रसाद, मो इस्लाम, मुन्ना मंडल, मो अब्बास, रविन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, विजेंद्र मेहता, दीपनारायण मंडल, जवाहर मुखिया, सुनील साह, यदुनंदन यादव, मनोज यादव, जामुन ऋषिदेव, मांझी मंडल, फूलो यादव डॉ बबलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: