बीएनएमयू में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का बिगुल बजा, कैलेंडर जारी

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद ने सोमवार को सत्र 2024-25 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया. कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने खेल एवं सांस्कृतिक कैलेंडर को स्वीकृति देते हुए खेल के बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी. उन्होंने सभी प्राचार्यों और पदाधिकारियों को खेल को प्राथमिकता देने को कहा. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएनएमयू के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में पदक जीत कर लाएँ, तभी आयोजन की सार्थकता है.

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल ने कहा कि सभी खेल एवं सांस्कृतिक आयोजनों को समय पर आयोजित किया जाएगा. इस सम्बन्ध में महाविद्यालयों के  प्राचार्यों को पत्र लिखा जा रहा है.

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आरम्भ बैडमिंटन (पुरुष एवं महिला) से होने जा रहा है. इसका आयोजन राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा के इंडोर स्टेडियम में होगा. सबसे अंत में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में योगा प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 2 अगस्त 2024 से प्रारम्भ होकर यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर 2024 तक चलेगी. उसके बाद एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटिज के शेड्यूल के अनुसार हरेक खेल में सभी खिलाडियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उसके बाद टीम को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में खेलने के लिए भेजा जाएगा.

इस बार दो नए खेल बॉल बैडमिंटन और योगा में भी इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार एक साथ 15 खेलों का आयोजन होने जा रहा है. क्रिकेट को छोड़ बाकी सभी खेलों में महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

खेल के अलावा नृत्य, संगीत, विजुअल आर्ट्स, नाट्यकला एवं साहित्यिक गतिविधियों का भी आयोजन अलग-अलग महाविद्यालयों में होगा.

बीएनएमयू में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का बिगुल बजा, कैलेंडर जारी बीएनएमयू में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का बिगुल बजा, कैलेंडर जारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.