मृतक युवक की पहचान पकिलपार वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मण यादव के 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रंजीत साइकिल पर सवार होकर बाजार से घर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं घटना की सूचना पाते ही अस्पताल पहुंचे मुखिया डॉ आलोक कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पवन यादव सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखदाई है. इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिजनों के साथ हैं. नियमानुसार पीड़ित को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

No comments: