कोहराम: यूपी के गोंडा में रेल हादसे में मुरलीगंज के युवक की मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव

18 जुलाई को यू पी के गोंडा में रेल हादसे में मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नाढी पंचायत के युवक राकेश की मौत.  एंबुलेंस से शव लाया गया, घर में मचा कोहराम.

गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस यू पी के गोंडा में दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ के 8 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कई लोगों के घायल और मौत की खबर सामने आ रही है.

इसी हादसे में घायल और मरने वालों में मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नाढी पंचायत के राकेश कुमार, पिता मंटू शर्मा घर यादव नगर, वार्ड नंबर 7, नाढी पंचायत की मौत हो गई. मौत के उपरांत आज एंबुलेंस द्वारा 5:00 बजे मृतक लड़के का शव उनके परिजनों को सौंपा गया. नाढी पंचायत की मुखिया झलिया देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस आए हुए शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

कोहराम: यूपी के गोंडा में रेल हादसे में मुरलीगंज के युवक की मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव कोहराम: यूपी के गोंडा में रेल हादसे में मुरलीगंज के युवक की मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.