वहीं सेविका द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए ससमय फार्म जमा करने की अपील करते हुए बच्चों को ससमय आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने के लिए अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की. सेविका द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
वहीं महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा व अहिल्या कुमारी ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम करवाया. इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 20 जुलाई ओर 20 दिसम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से आमजन को आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है.

No comments: