सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की दी जानकारी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित 110 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. सभी केंद्रों पर सेविका के नेतृत्व में और वार्ड सदस्य एवं पंच की अध्यक्षता में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के अभिभावक एवं सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं की समीक्षा की गई. अन्नप्राशन, गोदभराई, स्वच्छता, टीकाकरण पूरक पोषाहार आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. 


वहीं सेविका द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए ससमय फार्म जमा करने की अपील करते हुए बच्चों को ससमय आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने के लिए अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की. सेविका द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

वहीं महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा व अहिल्या कुमारी ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम करवाया. इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 20 जुलाई ओर 20 दिसम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से आमजन को आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है.

सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की दी जानकारी सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की दी जानकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.