आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन

बाल विकास परियोजना शंकरपुर अंतर्गत विभागीय निदेशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समेकित बाल विकास सेवाएँ के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. 

सामाजिक अंकेक्षण में पंचायत प्रतिनिधि, जीविका द्वारा संपोषित स्थानीय ग्राम संगठन, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के अभिवावक के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सामाजिक अंकेक्षण के अनुश्रवण हेतु महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, शाहिना प्रवीण एवं रुकसैना खातून की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वाती कुमारी द्वारा बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने हेतु किया जाता है. अंकेक्षण का अभिप्राय केवल जाँच नहीं बल्कि समुदाय की सहभागिता है.

आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.