सामाजिक अंकेक्षण में पंचायत प्रतिनिधि, जीविका द्वारा संपोषित स्थानीय ग्राम संगठन, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के अभिवावक के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सामाजिक अंकेक्षण के अनुश्रवण हेतु महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, शाहिना प्रवीण एवं रुकसैना खातून की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वाती कुमारी द्वारा बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने हेतु किया जाता है. अंकेक्षण का अभिप्राय केवल जाँच नहीं बल्कि समुदाय की सहभागिता है.

No comments: