कैंसर के पहचान हेतु दिया गया प्रशिक्षण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में शनिवार को गैर संचारी रोग पदाधिकारी मधेपुरा डॉ रंजना भगत की अध्यक्षता में संस्था के सभी चिकित्सकों पैरामेडिकल कर्मी एवं एएनएम को गैर संचारी रोग एवं कैंसर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. 

इस दौरान डॉक्टर रंजना भगत के द्वारा गैर संचारी रोग एवं कैंसर के संक्रमण एवं बचाव के संबंध में विस्तार से बताया गया. वहीं मास्टर ट्रेनर डॉक्टर होमी भाभा नया कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डीटीओ डॉक्टर वर्धा के द्वारा मुह कैंसर स्तान कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर के लक्षण एवं पहचान के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मुंह कैंसर से संबंधित लक्षण जैसे मुंह में किसी प्रकार का छला या मुंह खुलने में कठिनाई आदि लक्षण दिखाई पड़े.   गर्भाशय कैंसर से संबंधित लक्षण जैसे गर्भाशय से लगातार बदबूदार पानी आना एवं उम्र के अनुसार महीना रुकने के बाद भी गर्भाशय से खून आना आदि लक्षण दिखाई दे और स्तन कैंसर से संबंधित लक्षण जैसे स्तन में कोई गांठ बना या लालिमा दिखाई देना आदि लक्षण दिखाई दे तो ऐसे में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श हेतु संपर्क करें. ये सभी बातें एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया. 

मौके पर डॉक्टर आलोक कुमार रंजन स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय डब्लू एच ओ मॉनिटर सनत कुमार, सीएचओ सोनू कुमार शर्मा, बीसीएम कुमारी अनीता, एएनएम कुमारी संजू, ममता कुमारी, रेखा कुमारी, खुशी आनंद, नैंसी कुमारी मंजुला कुमारी आदि उपस्थित थीं.

कैंसर के पहचान हेतु दिया गया प्रशिक्षण कैंसर के पहचान हेतु दिया गया प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.