देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य कहे जाने वाले बिहार में बदलाव के लिए लगभग 2 सालों से प्रशांत किशोर गांव गांव हर घर जन सुराज के तहत मुहिम चला रहे हैं.
वहीं आज हर घर जन सुराज अभियान पर लोगों को जागरूक करने के लिए मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा पंचायत के मुसहरनियां रही गांव पहुंची जन सुराज टीम जहां मुन्ना सिंह के दरवाजे पर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में लोगों को जन सुराज वाहिनी के बारे में बताया गया, जो मूल रूप से बिहार में शिक्षित युवाओं के लिए वजीफादार नौकरी पैदा करने की एक योजना है. जन सुराज को अभी एक पार्टी बनाने के बारे में सोचा गया है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अगले 2025 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज कुमार यादव, डाक्टर निलेश यादव, डॉक्टर अशोक यादव, ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य कपिलदेव पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, रंजीत कुमार सिंह, पूर्व सरपंच सह पूर्व मुखिया जीवछ मंडल, पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, मुखिया दयानंद यादव, समिति मनोज सिंह और पार्टी महामंत्री मुन्ना सिंह सेंगर, एम डी रहमान, सुधीर सिंह, रंजन सिंह, नरेश सिंह, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का आयोजन जनसुराज पदयात्रियों के सहयोगजन सूरज प्रशांत किशोर के निर्देशन में राजनीतिक टीम में शामिल कंसल्टेंट जयित कोयल जी ने किया.
No comments: