सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी हाल्ट पश्चिम ढाला के पास गुरुवार की शाम महिला ने बेटी संग माल ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. जिस कारण पत्नी ने परेशान होकर गुरुवार की शाम बेटी को साथ लेकर ट्रेन से कटकर जान दे दिया. इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.
No comments: