कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर शांतिनगर, हाट बाजार, मिडिल चौक, दुर्गा चौक, सिनेमा हॉल चौक, गौशाला, काशीपुर, हरिद्वार चौक, गोलबाजार होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ। वहीं संध्या के चार बजे से प्रवचन भी किया गया। जिसे सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं बताया गया कि रविवार को सुबह 6 बजे से ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 8 बजे से देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ दोपहर दो बजे कार्यकर्ता गोष्ठि एवं संध्या 4 बजे से प्रवचन किया जाएगा। वही कार्यक्रम के विषय में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि
कार्यकम प्रथम दिवस दिनांक-10-02-2024 दिन शनिवार प्रातः 9 बजे सद्गुरू ज्ञान गंगा सदन्य कलश शोभायात्रा (पूज्य गुरुदेठ का जीवन दर्शन) सायं 4 बजे प्रवचन आद्यशक्त्ति वुण शक्ति गायत्री
द्वितीय दिवस दिनांक-11-02-2024 दिन रविवार
प्रातः 6 बजे ध्यान सापना एवं प्रक्षा योग प्रातः 8 बजे यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान (देव पूजन एवं गायत्री महायक्ष) दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता गौप्ती (संगठनात्मक त्वरूप)
सायं 4 बजे प्रवचन जारियों जागो स्वयं को पहचानों एवं गायन वादन।
तृतीय दिवसदिनांक-12-02-2024 दिन सोमवार
प्रातः 6 बजे ध्यान साचिना एवं प्रक्षा योग प्रातः 8 बजे विभिन्न संख्यार परंपरा (गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार) सायं 4 बजे प्रवचन राष्ट्र समर्थ और सशक्त कैसे बने ? (सप्त आन्दोलन / दीपमहायक्ष)
चौथे दिवस दिनांक-13-02-2024 दिन मंगलवार
प्रातः 6 बजे ध्यान साधना एवं प्रक्षा योग,प्रातः 8 बजे- युगतीर्थ शांतिकुंज (गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार) पूर्णाहुति एवं वन्दनीय माताजी की जन्मशताब्दी आदि किए जाएंगे. वहीं गायत्री परिवार की ओर से श्री राम तपस्या आचार्य दलनायक डॉ डी पटेल शहनायक श्री पवन देव युग गायक श्री अर्पित पांडे युग वादक श्री शंकर जी युग चालक रहेंगे. मौके पर गायत्री परिवार के कर्ता पप्पू जायसवाल चैतन्य कुमार वर्मा अयोध्या शरण मौजूद थे.
वही कार्यक्रम में स्थानीय प्रबुद्ध जन की ओर से श्री राम जी प्रसाद साह, दिनेश मिश्रा, ब्रह्मानंद जायसवाल, प्रो त्रिवेणी प्रसाद साहा, प्रो नगेंद्र प्रसाद यादव, सूरज जायसवाल आदि मौजूद थे.

No comments: