इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन देकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं लड़की को बेचने के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दर्ज करने को लेकर गुहार लगाने लगे परंतु थाना अध्यक्ष के द्वारा लगातार मुकदमा दर्ज को लेकर आनाकानी से आक्रोशित लोगों के द्वारा गुरुवार को परेल गांव आए रतवारा थानाध्यक्ष एवं उनकी गाड़ी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और टायर की हवा निकाल कर प्रदर्शन करने लगे. किसी तरह रतवारा थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल ग्रामीणों के चंगुल से बचकर निकलने में सफल रहे.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर, पुरैनी थाना के थाना अध्यक्ष एवं पदाधिकारी स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे. इसके बाद उदाकिशुनगंज अनुमंडल इंस्पेक्टर सुरेश सिंह स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा देकर दोषियों पर ठोस से ठोस कार्रवाई करने के अश्वासन के बाद लोगों को शांत कराकर पीड़ित लड़की एवं परिजन को आलमनगर थाना लाया गया.
वहीं इस बावत रतवारा थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि बुधवार को लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले की जानकारी मिली थी और बताया गया कि लड़की अपने बहनोई के पास लौआलगान में है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर लड़की को सकुशल बरामद करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया था, तभी दुष्कर्म की मामले की जानकारी नहीं दी गई थी. गुरुवार की दोपहर दुष्कर्म की जानकारी मिली, जिसको लेकर पुन: पीड़िता के घर पर पहुंचे थे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा वाहन को घेराव का प्रयास किया गया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2024
Rating:

No comments: