भीषण शीतलहर में युवाओं की टोली जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते हुए घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र एवं अक्षत का वितरण किया. युवाओं की टोली 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम भगवान के घर वापसी की खुशी में दीपक जलाने का भी आह्वान कर रहे थे. उक्त वितरण कार्य में आरएसएस के सह ज़िला कार्यवाहक रिंकू सिंह, सेवा प्रमुख पवन अग्रवाल, सह नगर कार्यवाहक विकास कुमार, गठ नायक श्रवण कुमार, स्वयं सेवक मनीष कुमार, रोशन कुमार, विनीत कुमार, प्रदुमन कुमार, शिव नारायण दास आदि शामिल रहे.
युवाओं के दल ने पवित्र अक्षत बाँटने के साथ ही घर घर लोगों को अयोध्या धाम आने का निमंत्रण भी दिया.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सह ज़िला कार्यवाहक रिंकू सिंह ने बताया कि हम सभी श्री रामप्रेमी अक्षत बाँटने के साथ साथ राम को मानने, भगवान श्री राम की पूजा करने वालों को रामनगरी अयोध्या धाम आने का आमंत्रण भी दे रहें हैं.
ज़ब राम सब के हैं, सभी राम के हैं तो अयोध्या धाम में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को भला कैसे छोड़ेंगे. जिनके भी मन में श्रद्धा है वो सभी अयोध्या धाम आएंगे ही.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: