ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह ग्यारह बजे सें शुरू हुए अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया दो घंटे तक चली. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह प्रखंड सभागार से अनुपस्थित समिति सदस्यों को सभागार में आने का अपील किया. अंततः तय समय तक सिर्फ वर्तमान प्रखंड प्रमुख सहित आठ समिति सदस्य ही सभागार में उपस्थित हो पाए. दोपहर एक बजे के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर आगे की कार्यवाही को बढ़ाते हुए उपस्थित समिति सदस्यों के बीच मतदान करवाया. जिसमें उपस्थित सात समिति सदस्यों ने समिति सदस्य सह वर्तमान प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी के पक्ष में समर्थन की घोषणा की.
प्रखंड प्रमुख के खेल में कई समिति सदस्यों ने एक दूसरे पर जम कर आरोप भी लगाया. कई आवेदन बिहारीगंज थाना तक भी पहुंचा लेकिन आखिरकार शह और मात के खेल में वे विजयी रही.
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: